पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार; पैर में लगी गोली, अवैध असलहा कारतूस बरामद
गोंडा। पुलिस ने गोकशी के आरोपी बदमाश को शुक्रवार की देर शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी कार्यवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध असलहा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। गोंडा जिले की परसपुर थाना क्षेत्र में एक मक्के के खेत से बीते 18 सितंबर को गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी असगर उर्फ़ कतली बीते दो माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। परसपुर पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार की देर शाम मुठभेड़ के दौरान गोकशी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को खास सूचना मिली कि आरोपी भौरीगंज से बाबाघाट बन्धे पर मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाश की चारों तरफ से घेराबंदी किया। अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया है। पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष बोले- जवाबी कार्यवाई में बदमाश हुआ घायल…
परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि गोकशी के आरोपी की दो माह से तलाश की जा रही थी। आज एक खास सूचना पर जब उसकी घेराबंदी की गई। तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।
इनको मिली सफलता…
गोकशी के आरोपी असगर उर्फ़ कतली को गिरफ्तार करने में एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता और उनकी पूरी टीम तथा थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडे मय टीम इसके अलावा सर्विस लांस प्रभारी शादाब आलम और उनकी टीम का गिरफ्तारी में विशेष योगदान रहा है।