घूस लेते चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा आरोपी लेखपाल की फाइल फोटो..... उत्तरप्रदेशफैजाबाद चकबंदी लेखपाल को पांच हजार रुपए की घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Dec 22, 2023 360 अयोध्या। आदेश का अनुपालन कराने के नाम पर घूस लेते चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़ा गया लेखपाल रामनारायण मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र का कार्यभार देखता है। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी कार्यालय से आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम में शामिल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मिल्कीपुर के मलेथू बुजुर्ग निवासी रघुवंशमणि त्रिपाठी से अमल दरामद कराने के नाम पर पांच हजार रुपये घूस की मांग की जा रही थी। रकम न देने पर कार्य को लटका रखा था। इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई। टीम ने घेराबंदी कर लेखपाल को रंगेहाथ धर लिया। इसका मुकदमा कैंट थाना में दर्ज कराया गया है। जिले में अब तक पकड़े जा चुके हैं कई लेखपाल… जिले में अब तक कई लेखपाल घूस लेते पकड़े जा चुके हैं। अक्टूबर में एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते माझा क्षेत्र के लेखपाल विकास कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जमीन की खारिज दाखिल के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत मांगी थी।अगस्त माह में लेखपाल बिंध्या प्रसाद तिवारी पर पैमाइश के लिए 5000 रुपये सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगा था। लगातार मामले सामने आने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। अपराध 360 Share