अवैध मीट की दुकान संचालन कराने की तरह तबेला दूध की डेरी से नगरपालिका के ईओ राम अचल कुरील कराते हैं, अवैध वसूली
स्वच्छता अभियान के नाम पर 50 लाख रूपये नगरपालिका प्रतापगढ़ के भ्रष्ट अफसर दिखाते हैं, खर्च…
प्रतापगढ़। नगरपालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ के ईओ राम अचल कुरील नगरपालिका क्षेत्र में दूध की डेरी नियमतः संचालित न होने की बात स्वीकार करते हैं। सीएम हेल्पलाइन IGRS की शिकायत पर अपनी रिपोर्ट में भी डेरी संचालन को हटाने के लिए लगाते हैं, रिपोर्ट। परन्तु बेजा लाभ लेने की वजह से डेरी पर नहीं करते कार्यवाही। प्रतापगढ़ नगरपालिका के ईओ राम अचल कुरील के ढुलमुल नीति से भारत स्वच्छता अभियान की उड़ रही है, धज्जियां, सुबह नगरपालिका के सफाईकर्मी करते हैं, साफ सफाई और कुछ ही देर में तबेला संचालक अपनी भैंस को सड़कों पर खोलकर सड़क पर जगह-जगह दिखाई देने लगता है, गोबर।
नगरपालिका के अकेले पल्टन बाजार में एक घोंसी अपनी तीन दर्जन से अधिक भैंसों को दूध निकाल कर बेंच लेने के बाद सड़क पर खुला छोड़ देता है। वह भैंस कई मुहल्ले में घूम घूमकर करती हैं, गंदगी। सड़क पर चलने वाले ब्यक्ति को अपनी पूँछ की गंदगी को उसके शरीर पर मारकर कर देती हैं, गन्दा। मुख्यमंत्री के IGRS पोर्टल पर शिकायत करने पर ईओ नगरपालिका प्रतापगढ़ राम अचल कुरील झूठी आख्या लगाकर कर देते हैं, शिकायत का निस्तारण। जबकि भारत स्वच्छता अभियान के तहत एक माह में लगभग 50 लाख रुपये का खर्च दिखाकर मालामाल हो रहे नगरपालिका के अफसर।