हत्या, रंगदारी और भड़काऊ भाषण जैसे कई आरोपों से TMC नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकत्ता। तृणमूल के नेता अराबुल इस्लाम को पुलिस ने गुरुवार की शाम जिला 24-परगना के भांगड़ से गिरफ्तार किया है। अराबुल पर आईएसएफ (ISF) के एक कर्मी की हत्या का आरोप के अलावा रंगदारी के भी आरोप हैं। पुलिस ने तृणमूल नेता अराबुल को गिरफ्तार कर लिया। टीएमसी नेता को फिलहाल लालबाजार लाया जा रहा है. पुलिस उनको शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बरुईपुर के समक्ष पेश करेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तरी काशीपुर थाने की पुलिस ने अराबुल को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार शाम अराबुल को गिरफ्तार कर लिया। अराबुल पर पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन आईएसएफ कार्यकर्ता की हत्या का आरोप खबर है कि उसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
टीएमसी और आईएफसी में विवाद…
अराबुल पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। पिछले साल पंचायत चुनाव में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी और अराबुल की मौखिक झड़प सामने आ चुकी है। नौशाद ने शिकायत किया था कि अराबुल और उनके साथी क्षेत्र में अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। नौशाद ने अराबुल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। टीएमसी नेता भड़काऊ भाषण के भी आरोप लग चुके हैं।
आईएफसी वर्कर की हत्या का आरोप…
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव से पहले ही दोनों पार्टियों में विवाद गरमाया था। पिछले साल, 15 जून को पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन एक मोइनुद्दीन मोल्ला नाम के आईएसएफ कार्यकर्ता की हत्या हो गई थी। हत्या की जांच अभी चल ही रही थी कि तभी अराबुल को गिरफ्तार कर लिया गया। अराबुल पर रंगदारी के भी आरोप हैं। सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।