पता पूछने पर पुलिसकर्मी और पूर्व पार्षद के पुत्र में मारपीट, समर्थकों ने फोड़ी सिपाही की आंख
आगरा। अपराधी को ढूंढने गई पुलिस की एसओजी टीम के सिपाही और भाजपा के पूर्व पार्षद के बेटे में पता पूछने पर विवाद हो गया। सिपाही की आंख पर चोट लगी है। घटना शनिवार रात्रि की है। बोदला के राहुल नगर के रहने वाले पूर्व पार्षद श्यामवीर का 17 वर्षीय पुत्र घर के पालतू कुत्ते को लेकर घुमाने निकला था। रास्ते में डीसीपी सिटी की एसओजी टीम किसी जीतू नामक अपराधी को ढूंढ रही थी। पूर्व पार्षद के बेटे से पता पूछने के दौरान उनमें बहस के बाद मारपीट हो गई।
चौकी पर अभद्रता का आरोप…
आरोप है कि पूर्व पार्षद के बेटे के समर्थन में और लोग आ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर जाकर भी अभद्रता की है। सिपाही को गंभीर चोट आई हैं। उसकी आंख के पास एक दर्जन टांके लगाने पड़े हैं। डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आधा दर्जन नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। घटना के विरोध में पूर्व पार्षद की ओर से स्थानीय लोगों ने मेयर हेमलता दिवाकर से शिकायत की है। हेमलता दिवाकर ने पुलिस आयुक्त से वार्ता कर जांच करने की अपील की है। भाजपा नेताओं ने सोमवार को विधायक और सांसद से मिलकर आगे की रणनीति बनाने की बात कही है।