बाइक पर सवार थे तीन व्यक्ति,चेकिंग में रोका तो दंग रह गई पुलिस,बरामद हुई करोड़ों की मार्फीन
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस की एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई से मार्फीन तस्करों की कमर टूट रही है, तो वहीं नेटवर्क भी पूरी तरह से ध्वस्त हो रहा है। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग जिलों के कुल तीन तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से लगभग डेढ़ किलो मार्फीन भी बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई मार्फीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
एएसपी दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना की पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने सुल्तानपुर और अमेठी के दो मार्फीन तस्करों समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक किग्रा 400 ग्राम मार्फीन भी बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवरात के अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
डा. अखिलेश नारायण सिंह ने तस्करों को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना की अगुवाई में थाना प्रभारी सुबेहा गजेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम ने ग्राम मंगौवा के चौपुला पुल के पास मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक किलो 400 ग्राम मार्फीन बरामद हुई।
डा. अखिलेश नारायण ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। पूछताछ में पता चला कि यह सभी मार्फीन तस्कर हैं और काफी दूर-दूर तक इसकी सप्लाई का काम करते हैं। पुलिस इनके बाकी नेटवर्क को भी खंगालने में लगी है। उन्होंने कहा कि खेप पहुंचाने वाले इन लोगों से अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है। ये लोग आखिर किस तरह से इस ड्रग्स रैकेट में जुड़े,इन लोगोंं को ड्रग्स आखिर कहां से मिलता था और ये लोग इसकी सप्लाई कैसे करते थे,ये लोग जिनको ड्रग्स बेचते थे, वे लोग कौन हैं और वे इस रैकेट का हिस्सा हैं या वे लोग केवल खुद के उपयोग के लिए ड्रग्स खरीदते थे। इन तमाम पहलुओं पर जांच जारी है और अन्य आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।