प्रतापगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर ट्रक से टकराकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, तीन की हुई मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर सोमवार देर रात यहां ट्रक से टकराकर एक श्रद्धालुओं की बस पलट गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव से निजी बस सोमवार देर रात एक बजे करीब चार दर्जन श्रद्धालुओं को लेकर विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रही थी।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, दुर्घटना पर दुःख ब्यक्त किया, मौके पर डीएम और एसपी भी पहुँचे
प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर कुंडा के हथिगवां के फूलमती के समीप ट्रक से टकराकर श्रद्धालुओं की बस पलट गई। अचानक हुए हादसे से श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बस से निकालकर सभी को कुंडा सीएचसी ले आए। हादसे में उन्नाव के धाता निवासी रामनारायण की 12 साल की बेटी संध्या, कृष्ण कुमार (50) और वासु (32) को मृत घोषित कर दिया गया। 10 गंभीर रूप से घायल श्रध्दालुओं को प्रयागराज रेफर किया गया है। दर्जन भर से अधिक घायलों का कुंडा में ही इलाज चल रहा है।