उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के मामले में दो युवक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब जब्त By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Apr 10, 2024 244 प्रतापगढ़ शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 5000 लीटर कच्ची शराब का वास नष्ट किया और 20 लीटर देसी शराब जप्त की है। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार व्यक्तियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है, और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अपने प्रयास तेज कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।” Pratapgarh police 244 Share