पीली साड़ी वाली मैडम हुईं पुरानी, गुलाबी सूट वाली पोलिंग ऑफिसर का इस बार जलवा, खूब हो रही वायरल
झांसी। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। झांसी समेत उत्तर प्रदेश की कई अन्य लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। आज 19 मई को पोलिंग कराने वाली पार्टियों को चुनाव सामग्री भी बांट दी गई। पोलिंग पार्टियों को भोजला मंडी से रवाना किया गया। इस दौरान झांसी की एक पोलिंग ऑफिसर संध्या कुमारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि झांसी के केंद्रीय विद्यालय नंबर दो में बतौर शिक्षिका कार्य करने वाली संध्या कुमारी की ड्यूटी बतौर पोलिंग ऑफिसर लगाई गई है। संध्या एक गुलाबी सूट में तैयार होकर आई थीं।
छा गईं पिंक सूट वाली मैडम
संध्या कुमारी ने बताया कि वह चुनाव के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।उनकी ड्यूटी झांसी विधानसभा में लगाई गई है। संध्या ने कहा कि यह पहला अवसर है जब वह चुनावी ड्यूटी करेंगी।लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए वह उत्साहित हैं,जिस तरह से त्योहार पर तैयार होते हैं उसी तरह तैयार होकर ड्यूटी करेंगे।
पीली साड़ी वाली मैडम भी हुईं थी वायरल
मतदान के दौरान पोलिंग कर्मियों की कई तस्वीरें वायरल होती रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीली साड़ी पहने पोलिंग ऑफिसर रीना द्विवेदी की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। उस समय रीना काफी ट्रेंड में रही थीं।इस बार चुनाव के पहले चरण में भी एक लाल सूट वाली पोलिंग ऑफिसर की तस्वीर भी वायरल हो गई थी।