हो सकता है काउंटिंग धीमे-धीमे करें और रात में काट दें बिजली, चिंतित होकर बोले अखिलेश, BJP कर सकती है साजिश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और दावा किया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं। 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस की जीत, देश और जनता की जीत होगी।’’ यादव ने कहा, ‘‘हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे। हम सभी ने देखा है कि उनकी (भाजपा) रैलियों में लोग नहीं थे, उनके टेंट खाली थे। पूरे चुनाव में जनता का मूड दिखा…उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था।’’
अखिलेश ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल…
एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां वही हैं जो भाजपा के लिए बूथ प्रबंधन का काम करती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘वे (एग्जिट पोल एजेंसियां) भाजपा के पक्ष में माहौल बना रही हैं।’’ सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘चुनाव खत्म हो चुके हैं। एग्जिट पोल कई चीजें दिखा रहे हैं। भाजपा कई चीजों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने शांति और भाईचारे को बिगाड़ा। उन्होंने आरक्षण खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ाए। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया। गरीब और गरीब हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा) विपक्ष को डराना चाहते हैं। उनकी शुरुआत से ही यही रणनीति रही है। वे ऐसा करते रहे हैं, लेकिन इस बार लोग तैयार हैं।’’
‘इंडिया गठबंधन जीतेगा सबसे ज्यादा सीटें…
यादव ने कहा, ‘‘एग्जिट पोल कहता है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीट भाजपा जीत रही है। मैंने एक आंतरिक सर्वेक्षण करवाया है जिसमें भी हमारे लिए अच्छे आंकड़े दिख रहे हैं। हमारा एग्जिट पोल कहता है कि सबसे ज्यादा सीटें इंडिया गठबंधर जीत रहा है।’’ यह पूछे जाने पर कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है तो यादव ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आयोग सभी नियमों का पालन करेगा।’’ उन्होंने निर्वाचन आयोग से एजेंटों के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को भी कहा। उन्होंने कहा, ”प्रशासन उनका (भाजपा) है ऐसे में जब भाजपा कमजोर दिखेगी तो वह एजेंटों को धमकाने की कोशिश करेगी।”
एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत मिलने की उम्मीद…
उन्होंने कहा कि उनके पास वोट पोल और फॉर्म-17सी की सारी जानकारी है, क्योंकि उन्हें पता है कि भाजपा साजिश कर सकती है। यादव ने कहा, ‘‘ऐसा हो सकता है कि वे धीमी गति से मतगणना करें और रात में बिजली काट दें।’’ बता दें कि शनिवार को आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहेंगे और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है।