प्रतापगढ़ थाना कोहड़ौर में सर्राफा व्यवसायी से सोने के आभूषण लूटकर भाग रहे अंर्तजनपदीय बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली
प्रतापगढ़ थाना कोहड़ौर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम की लूट के अभियोग से संबंधित अभियुक्तों से हुयी पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय जिन्दा/खोखा कारतूस व लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल व आभूषणों से भरा बैग बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 13.06.24 की रात्रि में 07.15 बजे थानाक्षेत्र कोहंड़ौर अन्तर्गत ग्राम अकारीपट्टी सराय रजई के पास में एक सर्राफा व्यवसायी महेन्द्र उर्फ मोनू कसौधन पुत्र ओमप्रकाश कसौधन नि0ग्राम ज्ञानीपुर थाना शिवगढ़ जनपद सुल्तानपुर से 2 पल्सर बाइक सवार 5 बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर कट्टे से फायर कर व्यवसायी महेन्द्र से सोने -चांदी का कुछ आभूषण और रू0- 30,000/- नगदी व विवो मोबाइल फोन छीन कर भाग गये थे। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोहड़ौर में मु0अ0सं0 75/24 धारा 341, 286, 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
सूचना पर तत्काल प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का किया गया था निरीक्षण…
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमाार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश्य के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के प्रभारी कोहड़ौर उप निरीक्षक एहसानुल हक खां मय हमराह उप निरीक्षक विवेक मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कोहड़ौर के राय चौराहा कोहड़ौर मदाफरपुर रोड़ पर 2 मोटर साइकिलों पर सवार 5 अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया गया जिसमें 1 पल्सर मोटर साइकिल पर सवार 3 अभियुक्तों की मोटर साइकिल गिर गयी व दूसरी मोटर साइकिल पर सवार 2 अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।
अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में 3 अभियुक्तों 1. मो0 नदीम पुत्र मो0 नसीम निवासी ग्राम रामपुर जरियारी थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ 02. अरबाज पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम खमपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ 3. इमरान पुत्र जमीलखान निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल प्रतापगढ़ उपचार हेतु लाया गया है
अभियुक्त नदीम के कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस तथा घायल अभियुक्त अरबाज के पास से 1 तमन्चा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 315 बोर तथा इमरान के पास से 1 तमन्चा 315 बोर 1 मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अक्सर आस पास के जनपदों में लूट की घटना कारित करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता…
1. मो0 नदीम पुत्र मो0 नसीम निवासी ग्राम रामपुर जरियारी थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
2. अरबाज पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम खमपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3. इमरान पुत्र जमीलखान निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
फरार अभियुक्त का नाम व पता…
1. महबूब अली उर्फ मोटू पुत्र मासूक अली निवासी कोहड़ौर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
2. महफूज पुत्र मुस्ताक निवासी कोहड़ौर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी में…
1. 2 तमन्चा 315 बोर।
2. 1 तमन्चा 12 बोर
3. 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
4. 1 मिस कारतूस 315 बोर।
5. 1 खोखा कारतूस 315 बोर ।
6. 1 खोखा कारतूस 12 बोर ।
7. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूपी 72 एबी 6326 काला रंग 220 सीसी।
8. 1 मोबाइल वीवे कम्पनी रंग नीला ।
9. चांदी 583 ग्राम।
10. सोना 11.5 ग्राम ।
11. अभियुक्त इमरान के पास से जामा तलाशी से 2 जिन्दा कारतूस, 3000 रुपये, ( 3 अदद पायल, 2 अदद कड़ा पैर का) सफेद धातु ।
12. अभियुक्त नदीम के पास से जामा तलाशी से 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 2000/- रुपये, 2 अदद पीली धातु के कान के फूल, (20 अदद पांव की बिछिया, 1 अदद पायल) सफेद धातु।
13. अभियुक्त अरबाज के पास से जामा तलाशी से 3035 रुपये (2 अदद पायल, 1 अदद गुच्छा कमर का, 1 अदद जंजीर, 1 जोड़ी विछिया, 1 कड़ा पैर का) सफेद धातु।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इमरान का…
1. मु0अ0सं0 212/22 धारा 323, 506 भादवि थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
2. मु0अ0सं0 87/23 धारा 392, 411, 420, 465, 468 भादवि व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
3. मु0अ0सं0 88/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एहसानुल हक खां मय हमराह उप निरीक्षक विवेक मिश्रा, आरक्षी अवनीश कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी राहुल, आरक्षी मनीष थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
स्वाॅट टीम में प्रभारी स्वाॅट टीम उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव मय हमराह उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद शामिल रहे।