ट्रिपल मर्डर केस का हुआ खुलासा; प्रेमी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए दो बेटियों व महिला की गला दबाकर की थी हत्या
पटेलनगर के बड़ोवाला में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेमी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसे और उसकी दो बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला का आरोपी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करने और दून में कमरा दिलाकर रहने का दबाव बना रही थी। पांच दिन पहले जब महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ दून आई तो आरोपी ने फैक्टरी में ही तीनों की गला दबाकर हत्या कर दी और शवों को फैक्टरी के पीछे कूड़े के ढेर में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी अभिनव कुमार ने खुलासे के लिए टीम को प्रशस्तिपत्र देने और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने 25 हजार का इनाम की घोषणा की है।
पटेलनगर के बड़ोवाला में पेट्रोल पंप से आगे सूखे नाले में मंगलवार को एक किशोरी और एक आठ माह की बच्ची का शव मिला था। अगले दिन पुलिस जब घटनास्थल पर जांच करने पहुंची तो कूड़े से ढका एक और महिला का शव भी वहां मिला। जिस जगह शव मिले थे वहां से कुछ दूरी पर ही एक सोफा बनाने वाली फैक्टरी और उसका गोदाम है। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच फैक्टरी में काम करने वाले कुछेक युवकों से भी पूछताछ की गई।
महिला, किशोरी और बच्ची की देहरादून, सहारनपुर, हरिद्वार में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं थी। लेकिन पुलिस को इसी बीच बिजनौर से इनपुट मिला। पता चला कि बिजनौर में महिला और उसकी दो बेटियों की गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने टीम को बिजनौर भेजा। शवों की पहचान होने पर पुलिस ने आईएसबीटी और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझाने का रास्ता मिल गया। शक होने पर पुलिस ने पास की फैक्टरी में काम करने वालों की सूची खंगाली। पुलिस ने 11 कर्मचारियों में से बिजनौर नहटौर फरीदपुर थाना निवासी हसीन को हिरासत में लिया। जहां उससे पूछताछ की गई। आरोपी हसीन ने तीनों की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी हसीन शादीशुदा है। मृतका रेशमा से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका उसपर लगातार शादी करने और दून में साथ रहने का दबाव बना रही थी। वह लगातार पैसों की मांग करती थी, जिससे परेशान होकर उसने महिला से पीछा छुड़ाने का प्रयास किया। आरोपी उसे दून में कमरा ढूंढकर फिर बुलाने की बात कहकर लगातार टालता रहा। 23 जून की शाम को महिला रेशमा अपनी बेटी आयत (15) और आयशा (8 माह) के साथ दून आ गई। इस पर आरोपी ने महिला से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई। आरोपी हसीन तब मृतका और उसकी बेटियों को लेने आईएसबीटी आया और वहां से अपनी बाइक पर बैठाकर टिंबर ली फर्नीचर फैक्टरी पहुंच गया। जहां रात में महिला के सोने के बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद किशोरी और बच्ची को भी मुंह व नाक दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद तीनों के शवों को टिंबर ली फैक्टरी के पीछे कूड़े के ढेर के नीचे दबा दिया।