महीने भर में सांप ने विकास को 5 बार काटा, क्या वाकई नागिन लेती है बदला, झप जाती है आंख में फोटो
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया।यहां 24 वर्षीय विकास दुबे को एक ही सांप ने महीने भर में पांच बार काटा। यहां तक कि विकास अपनी जान बचाने के लिए मौसी के घर चला गया। सांप वहां भी पहुंच गया और पांचवीं बार काट लिया। इस घटना को कुछ लोग सांप के बदले से जोड़ रहे हैं। क्या वाकई ऐसा है कि सांप बदला लेते हैं।
पुरानी फिल्मों और टीवी सीरियल में दिखाया जाता है कि सांप के जोड़े में से किसी एक को मार दें तो दूसरा कातिल को ढूंढकर बदला लेता है। खासकर नागिन और बदले वाली कहानी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जाती है। दावा किया जाता है कि नागिन और नाग की आंख में कातिल की तस्वीर देखकर उसे ढूंढ लेती है। हालांकि विज्ञान के मुताबिक इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
साइंस के मुताबिक सांप प्रतिशोधी अथवा बदला लेने वाले स्वभाव के नहीं होते।टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के मुताबिक सांप बदला लेते हैं।इस दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।अदरअसल सांप का दिमाग इतना विकसित ही नहीं है कि वो किसी चीज को याद रख सके।आंख में फोटो वाले दावे का भी कोई आधार नहीं है।
जब किसी सांप को मारते हैं तो उसके गुदा द्वार से एक तरह का केमिकल निकलता है।ऐसे में यह संभव है कि अगर आसपास कोई सांप हो तो उस केमिकल की गंध से उसकी तरफ खिंचा चला आए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बदला लेने के लिए आया है।
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यह बस संयोग है कि युवक को महीने भर के अंदर 5 बार सांप ने काटा। हो सकता है कि काटने वाला सांप सेम न हो,बल्कि उसी प्रजाति का सांप हो। कई बार धोखा हो जाता है। वैसे भी बरसात के दिनों में सांप शिकार की तलाश में अपनी बिल से बाहर निकल आते हैं और काटने की आशंका ज्यादा रहती है।इसलिए सावधानी रखना जरूरी है।
बता दें कि ये पूरा मामला फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है। सौरा गांव में रहने वाले 24 वर्षीय विकास दुबे को एक से डेढ़ महीने के अंदर सांप ने पांच बार काटा,लेकिन हर बार विकास इलाज के बाद ठीक हो गया। इस घटना से भयभीत परिजनों और डॉक्टरों की सलाह पर राधा नगर थाना क्षेत्र के राधा नगर मोहल्ले में रहने वाली अपनी मौसी के यहां विकास चला गया था । यहां पर भी सांप ने युवक का पीछा नहीं छोड़ा यहां भी सांप विकास को काट लिया था।