प्रतापगढ़ की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को विजलेंस टीम ने 23 हज़ार 500 रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल
प्रतापगढ़। कहा जाता है भगवान के बाद धरती पर दूसरा भगवान डॉक्टर को माना जाता है पर कलयुग के इस समय में पैसा ही सब कुछ है। प्रतापगढ़ सीएमओ ऑफिस की संविदा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को एक रिटायर दरोगा से 23 हज़ार 500 रुपये घूस लेते विजलेंस की टीम ने रंगों हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिटायर दरोगा 2.35 लाख रुपये का मेडिकल क्लेम पास कराना चाहता था। इसके लिए संविदा की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती ने उनसे 10 प्रतिशत 23,500 घूस लिया विजलेंस टीम ने पूछताछ के बाद भावना भारती को गिरफ्तार कर प्रयागराज लेकर गये।
भावना भारती प्रयागराज के शिवकुटी गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी राजेश कुमार की पत्नी है विजलेंस टीम उन्हें रिमांड के लिए गोरखपुर के एंटी करप्शन कोर्ट लेकर जाएगी । तीन गाड़ियों से8 से 10 लोग सीएमओ कार्यालय पहुँचे वह वह सीएमओ कार्यालय की दूसरी मंजिल पर चहल-पहल कर रहे थे। कक्ष संख्या 12 नें एक बुजुर्ग के प्रवेश करने के चंदमिनट बाद लोग धड़धड़ाते हुए भीतर घुसे भीतर बैठी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती को 23 हज़ार 500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।