प्रतापगढ़ थाना जेठवारा के धनसारी तिराहा के पास हुई पुलिस मुठभेड़, एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली, एवं अन्य दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस की अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। दिनांक- 04.08.2024 की शाम को थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके ईंट भट्ठे पर फायरिंग कर सिर में गोली मारने से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।

एसपी द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर प्रभावी चेकिंग करने एंव वैज्ञानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर छानबीन कर दबिश हेतु दिये गये थे, कड़े निर्देश

उक्त प्रकरण में एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में वादी की तहरीर पर थाना जेठवारा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गठित टीमों द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं अज्ञात बदमाशों की पहचान/उनकी गिरफ्तारी हेतु वैज्ञानिक साक्ष्यों/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर किये जा रहे सार्थक प्रयास के क्रम में दिनांक- 18.08.2024 की रात्रि में थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत धनसारी तिराहा के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं अन्य दो  अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध पिस्टल, तंमचा व खोखा/जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

घटना दिनांक- 04.08.2024 की शाम को मोनू सिंह (उम्र-35 वर्ष) पुत्र बच्चा सिंह निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत रामगंज स्थित अपने ईंट भट्ठे के कमरे के बरामदे में बैठा था। उसी समय अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यक्ति को सिर में गोली मारी गई थी, जिसके उपचार के दौरान मृत्यु गई थी ।

थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत रामगंज स्थित ईंट भट्ठे पर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना में घायल मोनू सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण का सफल अनावरण

वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 61(2), 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना का शीघ्र अनावरण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर दबिश दी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई थी।

टीमों द्वारा लगातार सर्विलांस टीम की मदद एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों/सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग के आधार पर उपरोक्त घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा था। देखभाल क्षेत्र/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व पूछताछ के क्रम में दिनांक- 18.08.2024 की रात्रि को अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर अमरनाथ गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष जेठवारा धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना से संबंधित अभियुक्तगण थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत धनसारी तिराहा के पास हैं।

पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त अनिल पटेल का एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में हो रहा है, ईलाज

थानाध्यक्ष जेठवारा धर्मेंद्र सिंह मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव मय हमराह के पहुँचने के उपरान्त उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जबाबी फायरिंग में शातिर अपराधी जिसमें अभियुक्त अनिल पटेल पुत्र जगदीश पटेल निवासी बलापुर खुर्दहा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उपरोक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।

गोली लगने से घायल अनिल पटेल के चिकित्सकीय ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रवाना किया गया, जहां से बेहतर उपचार हेतु एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया है। साथ ही अन्य दो नफर अभियुक्तगण- राजेन्द्र पटेल उर्फ बचौली पुत्र रामदेव रामगंज बाजार थाना जेठवारा प्रतापगढ़, विकाश पुत्र राम जियावन निवासी पुरे नगीहा पर्वतपुर थाना जेठवारा प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 3 खोखा कारतूस 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर 01 सुपर स्पैलेंडर बिना नंबर की बरामद हुई है। घायल अभियुक्त अनिल पटेल पुत्र जगदीश पटेल निवासी बलापुर खुर्दहा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से आलाकत्ल (01 पिस्टल 32 बोर, 03 खोखा कारतूस 32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर) तथा 01 मोबाइल फोन (ओप्पो कम्पनी) बरामद किया गया।

एएसपी(पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट मार्गदर्शन एवं लगातार किये जा रहे पर्यवेक्षण से घटना का किया गया सफल अनावरण

पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार विकास पटेल पुत्र राम जियावन पटेल निवासी पूरे नगिया पर्वतपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से आलाकत्ल (01 तंमचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर) तथा 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र पटेल उर्फ बचोली पुत्र स्व0 रामदेव निवासी रामगंज थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से (01 देशी तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर) बरामद किया गया।

अभियुक्तों के पास से बरामद मोटर साइकिल सूपर स्पेलेण्डर प्लस को अन्तर्गत धारा- 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के आधार पर थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 213/24 धारा 109, 3(5), 352 बी0एन0ए0 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग बनाम विकास पटेल, राजेन्द्र पटेल व अनिल पटेल उपरोक्त के पंजीकृत किया गया है।

पैसों के लेन-देन व ब्याज का पैसा समय पर वापस न करने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकार की गई थी मृतक मोनू सिंह पर फायरिंग जिससे उपचार के दौरान हो गई थी, मृत्यु

घायल अभियुक्त अनिल पटेल द्वारा बताया गया कि मृतक मोनू सिंह व ग्राम रामगंज बाजार निवासी धर्मेन्द्र पटेल साझेदारी में रामगंज बाजार में ईंट भट्टा चलाते थे तथा मृतक ब्याज पर पैसे भी देते थे। धर्मेन्द्र के भाई राजेन्द्र उर्फ बचोली के मध्यस्ता पर उनके चचेरे भाई सतीश पटेल को 04 लाख रूपये 05 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज पर दिया था, जिसका ब्याज प्रतिमाह 20 हजार रूपये होता था लेकिन सतीश पटेल ने समय पर ब्याज का रूपये नही देने के कारण मोनू सिंह द्वारा लेन देन में बहुत अभद्रता व अशब्दों का प्रयोग करते हुए रामगंज बाजार में राजेन्द्र पटेल उपरोक्त के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

अक्सर मृतक मोनू सिंह विभिन्न माध्यमों से पैसों का तकादा कर अभद्रता करता था, जिससे परेशान होकर सतीश पटेल ने राजेन्द्र उर्फ बचोली व अपने दोस्त विकास पटेल के साथ मिलकर शिवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू की हत्या की योजना बनाये थे। राजेन्द्र पटेल से मेरी पहले से जानपहचान थी व उससे मैने 10 हजार रूपये दिसम्बर 2023 में लिया था। मेरे पास भी पैसे नही थे कि मैं वापस कर सकू। इसी बीच राजेन्द्र हमको मिले और कहे कि मैं मोनू से बहुत परेशान हो चुका हूँ व मैं तुम्हें 90 हजार रूपये और दे दूगाँ, तुम मोनू को जान से मार दो।

योजना बनने के बाद सतीश पटेल ने 01 पिस्टल व 01 देशी तमन्चा 315 बोर व 01 तमन्चा .12 बोर व कुछ कारतूस विकास पटेल के माध्यम से राजेन्द्र को भेजा था, जिसको राजेन्द्र ने घटना से 02 दिन पहले मोनू की हत्या के लिये मुझे दे दिया था। हम चारों लोग आपस में मोबाइल/व्हाटएप कॉल व अन्य माध्यमों से बातचीत करते थे तथा कॉल को ज्यादातर डिलीट कर देते थे। योजना के अनुसार घटना के दिन मैं तमन्चा 315 बोर से पहला फायर मृतक के सर पर कर दिया तथा मुझे लगा इतने से यह नही मरेगा तो साथ में लिये पिस्टल से भी सिर पर गोली मार दिया, जिससे मृतक कुर्सी पर ही लुढ़क गया तो मैं उसे मरा जानकर भट्टे के पीछे से खेतों से भाग निकला।

आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जा रही थी, अभियुक्तों की पहचान/छानबीन

पुलिस टीम में जेठवारा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह उ0 नि0 अरुण कुमार मौर्य, उ0 नि0 वारिज कसेरा, उ0 नि0 संजय यादव, उ0 नि0 अमित वर्मा, हे0का0 वेद प्रकाश गिरी, का0 अनुराग शुक्ला, का0 इमरान, का0 अर्पित त्रिपाठी, का0 सतीश पाल, का0 आनन्द प्रकाश, चालक हे0 का0 अशोक सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। साथ में प्रभारी स्वॉट टीम उ0 नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह हे0 का0 राजीव कुमार, का0 अरविन्द दूबे, का0 जागीर सिंह, का0 राजेन्द्र सिंह, का0 आशुतोष पाण्डेय, का0 परवीन कुमार के साथ सर्विलांस टीम शामिल रही।

अभियुक्त विकास पटेल का आपराधिक इतिहास की बात करें तो उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 162/15 धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(1)x एससी/एसटी एक्ट थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ में दर्ज है। अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है, प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एसपी प्रतापगढ़ की तरफ से संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     बाइक सवार युवकों ने सर्राफा व्यापारी के बेटे को अगवा कर की हत्या, पुलिस की नाकामियों पर फूटा लोगों का गुस्सा     |     प्रतापगढ़ में गला काटकर वृद्ध की नृशंस हत्या; सिर, गले और प्राइवेट पार्ट पर चो​ट के मिले निशान     |     बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को     |     सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी व हत्या के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ में लगी गोली     |     सब्जी लेने निकली सात साल की मासूम की दरिंदगी के बाद हत्या, खंडहर में खून से लथपथ मिला शव     |     बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल निलंबित, हत्या के दौरान प्रोटोकाल में चूक की हो रही जांच     |     सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा; साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में गिरी, 3 की हुई मौत     |     दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता तिरुपति भंडारी की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस     |     प्रतापगढ़ में भीषण हादसा: सफाईकर्मियों से भरी पिकअप पलटी, 17 घायल, 8 की हालत गंभीर     |     यूपी विस उपचुनाव: फूलपुर पर क्यों अटकी कांग्रेस की सूई, प्रियंका की क्या बात मानेंगे अखिलेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000