दरोगा का बेटा दोस्त संग पहुंचा हवालात, घर जा रही युवती का रास्ता रोककर की थी शर्मनाक हरकत
गाजियाबाद। कविनगर सी-ब्लॉक में खरीदारी करने गई एक युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में कविनगर पुलिस ने दारोगा के बेटे को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।यह घटना जिस स्थान पर हुई, वहां से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी भी है। मंगलवार रात को एक नौकरीपेशा युवती कविनगर सी-ब्लॉक मार्केट में वर्ना कार से खरीदारी करने के लिए अपनी सहेली के साथ आई थी।
थार सवार युवकों ने कसी थी युवती पर फब्तियां
युवती ने अपनी कार रामलीला मैदान के पास पार्क की थी। खाने के सामान की खरीदारी कर जब वह वापस लौटकर अपनी कार के पास जा रही थी, तभी वहां पर थार कार सवार दो युवकों ने उस पर फब्तियां कसी और छेड़छाड़ की। युवती भागकर अपनी कार में बैठी तो आरोपितों ने युवती का रास्ता रोकने के लिए उसकी कार के आगे अपनी कार लगा दी।
मौके से किसी तरह निकल कर भागीं युवतियां
युवती ने मामले की सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी और किसी तरह वहां से भागकर निकल गई। कुछ देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवती को वापस बुलाया। युवती ने मौके पर जाकर आरोपितों की पहचान की तो पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है। युवती की शिकायत पर कविनगर थाने में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
UP पुलिस में दारोगा हैं सिद्धार्थ के पिता
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए आरोपित पांडव नगर का सिद्धार्थ और आयुष, मेरठ के गढ़ रोड का रहने वाला है, आरोपितों में सिद्धार्थ के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने बताया कि जिस थार कार में आरोपित सवार थे, उसको जब्त कर लिया है।
शादी न करने पर युवती को दी धमकी
उधर, वेव सिटी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती को उसके साथ बुटिक का काम करने वाले कर्मचारी ने शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दी है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह दिल्ली में प्रेम रोहिला उर्फ रोहित के साथ बुटिक का काम करती थी।
वहां पर रोहित उसे परेशान करता था, इसलिए उसने काम करना छोड़ दिया। आरोप है कि काम छोड़ने के बाद भी अलग -अलग मोबाइल नंबर से फोन कर रोहित उसे परेशान करता है। शादी करने का दबाव बनाता है, मना करने पर गाली -गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है।