मादक पदार्थ हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य विशाल यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक करोड़ की हेरोइन हुई बरामद
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हेरोइन तस्कर को पकड़ा गया है। मादक पदार्थ हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य विशाल यादव को मुखबिर की सूचना पर रामकरन सेतु गंगा पुल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से बरामद 375 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग 1 करोड़ रुपये है। थाना सैदपुर पुलिस ने स्वाट और एंटी नारकोटिक्स टीम के साथ मिलकर तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी अवैध तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस ने जिस तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 375 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। सैदपुर सीओ अनिल कुमार ने इस पकड़े गए तस्कर के बाबत मीडिया आए जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स-स्वाट टीम और थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम के अभियान में तस्कर पकड़ा गया।
हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गैंग के सदस्य विशाल यादव को मुखबिर की सूचना पर रामकरन सेतु गंगा पुल से गिरफ्तार किया है। सैदपुर सीओ अनिल कुमार ने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह चंदौली से हेरोइन खरीद कर गाजीपुर लाता था। उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर फुटकर में बेचकर पैसे कमाता था। इस तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इसके पूरे नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है।
दरअसल, गाजीपुर जिले में इससे पहले भी कई बार हेरोइन की कई बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की विभिन्न टीमों के आपसी समन्वय के प्रतिफल हेरोइन आदि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस की ओर से आए दिन पकड़े जाते है। गाजीपुर पुलिस इस पकड़े गए तस्कर से मिली लीड के आधार पर इस तस्करी गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्दी पकड़ने का दावा किया है।