जेल से पुताई के लिए बाहर निकाला गया कैदी चकमा देकर हुआ फरार, जेलर निलंबित, जेल अधीक्षक की भी होगी जांच
हरदाेई। जिला कारागार से बीते मंगलवार को जेल कर्मी को चकमा देकर बंदी के भाग जाने के मामले में शासन ने जेलर को निलंबित कर दिया है। जेल अधीक्षक के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं। जेल अधीक्षक के खिलाफ डीआईजी जेल जांच करेंगे। मंगलवार को चकमा देकर भागे बिहार के रहने वाले चोरी के आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के चपरापूर्वी निवासी जयहिंद को बीती छह मई को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। तब से वह जेल में बंद था। बीते मंगलवार को जयहिंद को एक अन्य बंदी के साथ जेलर के आवास की पुताई करने के लिए भेजा गया था।
बंदी रक्षक गौतम कुमार और भोलानाथ की अभिरक्षा में भेजा गया जयहिंद दोपहर में इन लोगों को चकमा देकर भाग गया था। काफी प्रयास के बाद भी जयहिंद का सुराग नहीं लगा। मंगलवार देर रात घटना की रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद दोनों बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। अब इसी मामले में शासन ने जेलर विजय कुमार राय को भी निलंबित कर दिया है। साथ ही अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।