फिजियोथेरेपिस्ट ने महिला डॉक्टर को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो , वायरल करने की धमकी देकर वसूले 20 लाख
गाजियाबाद। महिला डॉक्टर को नशीला पदार्थ खिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसके बाद ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की वसूली करने के मामले में नंदग्राम पुलिस ने एक अस्पताल संचालक फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को इस मामले में पीड़ित डॉक्टर की तरफ से शिकायत दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, फिजियोथेरेपिस्ट साहिबाबाद क्षेत्र में एक अस्पताल चलता है, जिसमें महिला डॉक्टर विजिट करती थीं। पीड़िता के अनुसार, 2023 में आरोपी ने उन्हें बताया कि वह अल्ट्रासाउंड मशीन लगाना चाहता है। अगर वह भी इसमें कुछ रुपये लगा दें तो उनकी भी अच्छी कमाई हो जाएगी। महिला डॉक्टर ने 5 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। इसके बाद उसने और रुपये की डिमांड की, जिससे देने से डॉक्टर ने इनकार कर दिया।
बढ़ती जा रही थी डिमांड तो पुलिस से शिकायत की…
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को अस्पताल के संबंध में बात करने नाम पर राजनगर एक्सटेंशन में अपने फ्लैट पर बुलाया। डॉक्टर को आरोपी ने उन्हें कुछ पीने के लिए दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। होश आने पर आरोपी उनका मोबाइल लेकर बैठा था। इस दौरान उसने उनकी आपत्तिजनक फोटो लीं और उसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये ले लिए। जब उसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी तो परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत की।