चकबंदी अधिकारी को ₹50,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर। मेरठ विजिलेंस की टीम ने जिला चकबंदी अधिकारी को 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद का है। गांव भनेड़ा खास निवासी किसान मोहर्रम अली की जमीन का मामला चकबंदी अधिकारी के पास लंबित है। चकबंदी अधिकारी धर्म देव ने किसान मोहर्रम अली से मामला निपटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। धर्म देव ने पहले भी कई बार हजारों रुपये रिश्वत लिए ली थी। किसान की शिकायत पर बुधवार को एसपी विजिलेंस इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में चकबंदी अधिकारी धर्मदेव को धर दबोचा।