प्रतापगढ़ के लालगंज में बाईक सवार पिता-पुत्र को कार ने मारी पीछे से टक्कर, दोनों की हुई मौत
प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र में इनदिनों दुर्घटना से कई लोंगों की जान जा चुकी। आज शाम आशीष यादव सुत कन्हैया लाल व कन्हैया लाल सुत रामफेर सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज से काम कर अपने घर के लिए शाम लगभग 7:45 पर अपने घर बेलहा हिरऊ का पुरवा के लिए अपनी मोटरसाइकल से निकले थे। फैक्ट्री से आधा किलोमीटर दूर बेलहा मोड़ की तरफ पहुंचे ही थे कि आर्टिका कार जो रायबरेली से लालगंज की तरफ आ रही थी, उसने पीछे से टक्कर मार दिया।
कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशीष की मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक मुकेश मिश्र पहुँचे और सूचना पर मौके पर पहुंची आपातकाल सेवा up-112 पुलिस के सहयोग कन्हैया लाल की सांस चलता देख फैक्ट्री मालिक मुकेश मिश्र पुलिस के सहयोग से अपनी कार पर लिटाकर ट्रामा सेंटर लालगंज लाये, जहाँ हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कालेज, प्रतापगढ़ रिफर किया गया।
एम्बुलेंस की ब्यवस्था में विलम्ब होता देख फैक्ट्री मालिक मुकेश मिश्र द्वारा 09 बजे अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी के डाक्टरों द्वारा गाड़ी के भीतर चेक कर घायल कन्हैया लाल को मृत घोषित कर दिया। प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में ईलाज की ब्यवस्था में मरीज को एक अदद स्ट्रेचर तक इमरजेंसी में नहीं मिल पाता। आज भी कन्हैया लाल यादव को वाहन से निकालकर इमरजेंसी कक्ष तक ले जाने कार्य स्वास्थ्य कर्मी नहीं किये। प्राचार्य से फोन पर वार्ता कराने के बाद मोर्चरी में भेजने की बात कहकर स्ट्रेचर पर अस्पताल के अंदर काफी देर बाद लाया गया।
इन दिनों प्रतापगढ़ में दुर्घटना से कई ब्यक्तियों की जान चली गयी। सड़क पर लोग अपने वाहन बहुत ही लापरवाही से चलाते हैं और दूसरों की जान ले लेते हैं। दुर्घटना में घायल लोंगों का आज भी प्रतापगढ़ में समय से ईलाज नहीं हो पाता, जिससे उनकी मौत हो जाती है जो स्वास्थ्य ब्यवस्था के लिए किसी कलंक से कम नहीं है। अब प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज सहित तहसील मुख्यालयों पर ट्रामा सेंटर स्थापित किये जा चुके हैं, फिर भी ईलाज के नाम पर सब बकवास ही नजर आता है।