सेना के जवान व पत्नी कि (फाइल फोटो) अपराधउत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़।दबंगों ने सेना के जवान की जमीन पर किया कब्ज़ा-इन्साफ न मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी By Pratibha Rajdar On Sep 16, 2024 606 प्रतापगढ़ में हथिगवा थाना क्षेत्र के बेंती गांव निवासी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात जवान समय नाथ सरोज की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है जवान की पत्नी अरुण कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और इंसाफ की मांग की है। प्रतापगढ़। ITBP के जवान ने न्याय न मिलने पर पत्नी समते लखनऊ विधानसभा के सामने आत्महत्या करने का ऐलान किया है।भारत-चीन सीमा पर तैनात जवान ने बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान ही वीडियो बनाया और जमीन पर दबंगों के कब्जे को लेकर न्याय की गुहार लगाई। पूरा मामला कुंडा कोतवाली क्षेत्र का है। बेंती गांव के रहने वाले रामनाथ सरोज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत हैं और उनकी तैनाती अभी भारत और चीन बॉर्डर पर है। समाचार 606 Share