ईयर फोन लगाकर सुन रहे थे गाना, ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की हुई मौत
अमेठी। जिले के ऐधी गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां तीन युवक शनिवार सुबह-सुबह निकले थे। दो ने कानों में ईयर फोन लगा रखे थे और गाने सुनते हुए अपनी धुन में साथ-साथ चले जा रहे थे। रेलवे लाइन क्रास करते समय अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। इससे टकराकर दोनों नाले में जा गिरे, उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया।्रघटना जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बनी रेलवे स्टेशन के निकट हुई।
पुलिस के मुताबिक लखीमपुर के रहने वाले 28 वर्षीय प्रमोद यादव और 24 वर्षीय रोहित विश्वकर्मा शनिवार सुबह इंटरटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब दोनों सुबह के समय कान में मोबाइल की लीड लगाकर रेल की पटरी पर चहलकदमी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों गौरीगंज के ऐंधी गांव मे निर्माणाधीन अनाज गोदाम में टीन शेड लगाने आये थे। गौरीगंज सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।