यूपी विस उपचुनाव:कांग्रेस के इनकार के बाद सपा ने बाकी बची 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस दावेदारी नहीं करेगी। कांग्रेस के इनकार के बाद इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने सभी 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने गुरुवार को बाकी तीन और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। सपा ने इंडिया गठबंधन के तहत गाजियाबाद सदर और खैर सीट कांग्रेस को दी थी,लेकिन कांग्रेस ने संविधान,सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की रक्षा के मकसद से उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने और सपा प्रत्याशियों की जीत के लिए उनका समर्थन करने का फैसला किया।
सपा ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी ने गाजियाबाद, खैर और कुंदरकी विधानसभा सीटों के लए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा गुरुवार को कर दी।इन सीटों से क्रमश: सिंह राज जाटव, डॉक्टर चारू कैन और मोहम्मद रिजवान को मैदान में उतारा है। पार्टी ने इससे पहले छह सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की अलग-अलग लिस्ट जारी की थी।
9 सीटों पर सपा के उम्मीदवार
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा,मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप यादव,गाजियाबाद सदर से सिंह राज जाटव,मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सुम्बुल राना,मिर्जापुर की मझवां सीट से ज्योदी बिंद,कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी,प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी,अलीगढ़ की खैर सीट से डॉक्टर चारू कैन,मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से मोहम्मद रिजवान
मिल्कीपुर सीट पर नहीं है उपचुनाव
चुनाव आयोग ने एक मामला अदालत में लंबित होने से अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को छोड़कर 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है।नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।सीसामऊ के अलावा सभी विधानसभा के विधायकों ने लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दे दिया था।ये सभी विधायक सांसद बन गए हैं। सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने से उनकी सदस्यता समाप्त हो गई,जिसके बाद यह सीट खाली हुई हैं।
जानें कांग्रेस महासचिव ने क्या कहा
बता दें कि कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के बाद समाज और देश के हित में यह फैसला लिया गया है। अवनीश पांडेय ने कहा कि अगर आज बीजेपी को नहीं रोका गया तो संविधान,सौहार्द और भाईचारा खतरे में पड़ जाएगा।इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को ऐलान किया था कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में सभी 9 सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस और सपा एकजुट है और इंडिया उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा।