धान काटने के विवाद में वृद्ध की चाकू मारकर की गई हत्या, तनाव के चलते गांव में फोर्स तैनात
प्रतापगढ़। लालगंज के संग्रामगढ़ इलाके में धान कटाने के विवाद में एक वृद्ध की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना फैलाते ही इलाके में तनाव बढ़ गया। सूचना पर लालगंज सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घटना के बाद हत्यारोपी घर से फरार हो गया।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी राम लखन सरोज (60) सोमवार करीब 10 बजे घर से धान कटाने के लिए निकले थे। बताते हैं कि पड़ोसी के यहां वह हार्वेस्टर मशीन के बारे में जानकारी करने गए था। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी युवक ने राम लखन पर चाकू से हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से की वार किए। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए संग्रामगढ़ सीएचसी ले गए।
यहां डाक्टरों ने हालत नाज़ुक देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में राम-लखन की सांसें थम गई। इस पर परिजन शव लेकर लौट आए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। इधर सूचना मिलने पर संग्रामगढ़ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घटना के बाद हत्यारोपी घर से फरार हो गया।
मृतक के सात बेटियां व दो बेटे…
काशीपुर गांव निवासी मृतक राम-लखन के सात बेटियां व दो बेटे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्राधिकारी लालगंज राम सूरत सोनकर ने कहा कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्याकांड के पीछे के असल कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।
एएसपी भी पहुंचे काशीपुर गांव…
संग्रामगढ़ इलाके में चाकू से गोद कर युवक की हत्या किए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की बाबत परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया है जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।