आगरा में क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। वायुसेना का एक विमान आगरा के सोनिगा गांव के पास क्रैश हो गया है। इस विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। वायुसेना का यह विमान क्रैश होकर खाली खेतों में गिरा। जमीन पर गिरते ही इसमें भयंकर आग लग गई। विमान में मौजूद दो लोगों ने कूदकर जान बचा ली है। इस घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।
पंजाब से उड़ान भरी थी यह विमान…
वायुसेना के इस विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। यह विमान मिग-29 लड़ाकू विमान था। दुर्घटना से दोनों लोग जो विमान में मौजूद थे, बच गए हैं। उन्होंने खेत में कूदकर अपनी जान बचा ली है।
पहले भी हुआ है इस तरह की घटनाएं…
सनद रहे कि यह पहली बार नहीं है कि मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दो सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 फाइटर जेट तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हो गया था। लेकिन, इस दुर्घटना से पहले ही पायलट सुरक्षित रुप से बाहर निकलने में सफल रहा था। वहीं, बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्डे से प्रशिक्षण पर निकले फाइटर जेट में खराबी आ गई थी। जिसके बाद वह बाड़मेर के उत्तरलाई के नजदीक एक खेत में क्रैश हो गया था। गनीमत यह रही कि यह इलाका आबादी से दूर था। जिसकी वजह से जान-माल की क्षति नहीं हुई।