प्रतापगढ़; कैब चालक की हत्या कर कार लूटने के मामले में एसपी ने दो दरोगा को किया निलंबित
अयोध्या के कैब चालक जफर की हत्या कर कार और मोबाइल लूटने की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस टीम के हाथ चौथे दिन भी खाली हैं। घटना वाली रात हाईवे पर चेकिंग में लापरवाही बरतने वाले दो दरोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया। जबकि सोमवार को सुल्तानपुर व अयोध्या की सीमा पर पुलिस टीम घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की खोजबीन करती रही। देर शाम पहुंचे मृतक के परिजन तहरीर दिए।
लखनऊ के चारबाग से 31 अक्तूबर को तीन बदमाश अयोध्या के रहने वाले कार चालक मोहम्मद जफर को लेकर प्रतापगढ़ निकले। बदमाशों ने भोर में उसकी हत्या कर शव देहात कोतवाली क्षेत्र के सरायसागर गांव के झुरमुट में फेंक दिया। बदमाश कार और मोबाइल लूटकर भाग निकले। बदमाशों की तलाश में सोमवार को स्वाट टीम व देहात कोतवाली की पुलिस सुल्तानपुर और अयोध्या में डेरा डाले हुए है। इधर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने घटना वाली रात हाईवे पर चेकिंग करने वाले कोहड़ौर के दरोगा इनामुल हक व नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक शेष बहादुर यादव को निलंबित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार कार लूटकर भागे बदमाशों की लोकेशन सुल्तानपुर व अयोध्या की सीमा पर मिली है। पुलिस बदमाशों की तलाश व लूटी गई कार बरामद करने की दिशा में वैज्ञानिक तकनीक का सहारा ले रही है। देहात कोतवाली के थानाध्यक्ष अभिषेक सिरोही ने बताया कि मृतक कार चालक के परिजनों को बुलाया गया। तहरीर दे रहे हैं। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह ने कहा कि बदमाशों की तलाश में टीम लगी है।