भीषण सड़क हादसा; ट्रक और कार की टक्कर में छः लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और इनोवा कार की जबरदस्त टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों के 3 युवक ओर तीन युवतियां बताई जा रही है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। ये सभी लोग छात्र बताए जा रहे है। इनमे से कुछ दिल्ली तो कुछ हिमाचल देहरादून के रहने वाले थे।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि छह लोगों के शवों को दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया। इनमें से पांच शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जबकि एक अन्य शव महंत इंद्रेश अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी मृतक युवा छात्र थे। दुर्घटना में मारे गए छात्रों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी।
मृतकों की पहचान, गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह (19) वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा (23) निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून (मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश), नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल (23) निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल (24) निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल (20) निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून और ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन (24) निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है, वहीं सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल (25) निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड के रूप में हुई है।
मृतकों के परिवार वालों से संपर्क साध रही पुलिस…
पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा कैसे हुआ। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है, ताकि घटना के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके। इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस प्रकार की घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।