शिक्षिका पत्नी से बोला पति- आत्महत्या कर लो वरना तेजाब से नहला दूंगा, अनसुना करने पर सोशल मीडिया में करता अश्लील कमेंट
कानपुर। बर्रा थानाक्षेत्र में पति से परेशान होकर एक शिक्षिका पत्नी ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका का आरोप है, कि पति ने उससे धमकी दी कि या तो तू आत्महत्या कर ले नहीं तो तुझ पर तेजाब डालकर जान से मार दूंगा। इसी के बाद उसे शांति मिलेगी। जब पीड़िता उसकी बातों को अनसुना करती है तब वो सोशल मीडिया में अश्लील कमेंट करता है। इस पर रिश्तेदार उसको देखते हैं और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं।
बर्रा विश्व बैंक निवासिनी महिला अकबरपुर प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका है। उन्होंने दर्ज एफआईआर में बताया कि नौ वर्ष पहले उसकी शादी रमईपुर निवासी पुनीत कुमार वैश्य से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह बेटे को लेकर बर्रा में निवास करने लगी। पीड़िता का आरोप है कि पति उसे जान से मारने की धमकी देता है। अक्सर फोन पर और सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ अश्लील कमेंट करता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
पीड़ित शिक्षिका ने आरोप लगाया कि पति द्वारा घर से निकाले जाने के बाद वह अपने बेटे माता-पिता की सेवा कर रही है। अकेले पूरे घर का बोझ उठाए है। इसके बाद पति की इस हरकत से उस पर दबाव बनाता है। जिसके कारण वह मानसिक तौर पर पूरी तरह उलझ कर रह गई है।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में बर्रा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस घटना के पीछे के क्या कारण है, उसकी जांच की जा रही है।