मॉब लिंचिंग से बचे 3 साधु; स्कूली बच्चों के अपहरण के आरोप में ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भगवा वस्त्र धारण किए तीन साधु मॉब लिंचिंग से बच गए। स्कूली बच्चों के अपहरण के प्रयास के शक में एक दिन पूर्व गांव वालों ने इन्हें घेरकर जमकर पीटा, जिसका वीडियो सामने आया। पुलिस ने तीनों साधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें अपहरण की बात की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके निजी मुचलके पर साधुओं को छोड़ दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला…

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय चाचपारा है। जहां सत्यम, प्रांजल, आदिति और अंश नाम के बच्चे स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को जानकारी दिया कि साधु के भेस में लोग उन्हें कार में बैठाकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना उनके द्वारा परिजनों को दी गई। इस पर गांव वालों ने साधुओं की गाड़ी को घेर लिया। फिर उन्हें कार से उतारकर उनकी जमकर पिटाई किया। इसका वीडियो वायरल हुआ।

डायल 112 ने पहुंचकर बचाया...

इस बीच डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और साधुओं को बचाकर कोतवाली लम्भुआ लेकर आई जहां साधुओं से पूछताछ की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि तीन व्यक्ति जो साधु के लिबास में थे और ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के समीप थे, जहां पर कुछ हल्ला-गुल्ला होने पर गांव और आस-पास के कई लोग आ गए। एक बच्चे की मां की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया गया है।

हरियाणा की निकली कार…

उन्होंने बताया तीनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों व्यक्ति नोएडा से निकले थे। वे कुम्भ मेला प्रयागराज जाने वाले थे और उनके पास जो गाड़ी थी वह खेरकन सेरखा, हरियाणा मठ के कर्मवीर नाथ पुत्र जवाहर नाथ के नाम पंजीकृत है। इनके द्वारा गाड़ी को तीनों व्यक्तियों को दिये जाने की पुष्टि की गयी।

तीनों व्यक्ति 6 दिसम्बर को पहुंचे थे और केएनआईटी के पास स्थित हनुमान मंदिर में रात बिताए थे। कल प्रयागराज के लिए निकले थे। तीनों व्यक्तियों के परिचय और प्रमाणिकताएं पुलिस के द्वारा सत्यापित की गईं। प्रथम दृष्टया अपहरण के चेष्टा के घटना की पुष्टि नहीं हो पा रही है।

गांव वालों के आरोप…

जगदीशपुर ग्राम सभा के चाचपारा निवासी अमर यादव ने बताया सुबह 7 बजे बाबा का ये गिरोह फोर व्हीलर से आया था। ये लोग रास्ता पूछ रहे थे, उसके बाद ये लोग गौतमपुर गए। वापसी में ये लोग जब बच्चे स्कूल जा रहे थे तो उन्हें खींच कर ये गाड़ी में बैठा रहे थे। इनके पास नशीली दवा भी थी। जब ग्रामीणों को पता चला तो चीख-पुकार हुई तो इन्हें घेर कर पकड़ा गया।

पुलिस को सूचित किया गया और उन्हें थाने पर भेजा गया है। गांव के बृजेश यादव बताते हैं कि 3 लोग जो गाड़ी से आए हैं। बता रहे हम नोएडा से आए हैं। ये हमारी ग्राम सभा के तीन बच्चों को गाड़ी में बैठा रहे थे। कहे कि हम तुम्हे आगे छोड़ देंगे। इनके साथ दो टू व्हीलर गाड़ी हैं और इनकी 3 गाड़िया क्षेत्र में निकली हैं। बच्चे बाल-बाल बचे हैं।

मेरठ और ग्रेटर नोएडा के हैं साधु… 

साधूओ की पहचान ओमवीर नाथ पुत्र सुंदर नाथ, परमेश्वर नाथ पुत्र सुंदर नाथ निवासी ग्राम तुशियाना ईकोटेक थाना ग्रेटर नोएडा और सुमित नाथ पुत्र कर्मवीर नाथ ग्राम समस्तपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ के रूप में हुई है। इनके विरुद्ध लम्भुआ कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 435/24 पर बीएनएस की धारा 137(2), 62, 115(2) केस दर्ज हुआ है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     नवोदय विद्यालय के एग्जाम में ब्लूटूथ से हो रही थी नकल, गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार     |     जासूसी, धर्मांतरण और आतंकी फंडिंग, पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद एक बार फिर टांडा सुर्खियों में     |     रोटी और जूस के बाद अब मसाज में थूकने का मामला,  पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार     |     घूमने की बात कहकर घर से निकले तीन दोस्तों की नदी में डूबकर हुई मौत     |     घर में घुसकर शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, अस्पताल ले जाते समय मौत     |     प्रतापगढ़ कुंडा में सांड से टकराई बाइक, इलाज के दौरान किसान की हुई मौत     |     अंतिम संस्कार के लिए जा रहे परिवार के साथ हुआ भयानक हादसा, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर     |     भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, 3 लोगों की हुई मौत     |     डबल मर्डर हत्याकांड में आरोपी के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या     |     जिस पिता ने कंधे पर बैठाकर दुनिया दिखाई, बेटे ने उसी की ईट से कूचकर कर दी हत्या, बचाने दौड़ी बहन को भी किया घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000