छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में महिला को उसकी भतीजी और भतीजे ने जिंदा जला दिया। महिला की मौत होने पर उसके शव को बाहर फेंक दिया। (बड़ी मां) ने अपनी भतीजी को दूसरे लड़कों को घर में बुलाने और लड़कों के साथ घूमने पर टोका था। वारदात धौरपुर थाना इलाके के ग्राम चटकपुर की है। बुधवार शाम भतीजी प्रभा विश्वकर्मा (25) और भतीजे अमृत उर्फ चंठू (22) ने पार्टी रखी थी। अपनी बड़ी मां भीनसरी 50 वर्ष को भी बुलाया था।
लड़को के साथ घूमने को लेकर विवाद
पार्टी में प्रभा विश्वकर्मा ने अपने अन्य दोस्तों को भी बुलाया था। देर शाम तक घर में शराब और मुर्गा पार्टी चलती रही। पार्टी के बाद भी भीनसरी विश्वकर्मा ने अपनी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा को टोका कि वह गांव के लड़कों को घर में क्यों बुलाती है और उनके साथ क्यों घूमती है।
दूसरे मकान के सामने फेंका शव
टोकने पर प्रभा भड़क गई और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद होने पर प्रभा विश्वकर्मा ने जलती हुई लकड़ी से भीनसरी के सिर पर वार कर दिया। जब भीनसरी बेहोश हो गई तो प्रभा विश्वकर्मा ने उसकी साड़ी में आग लगा दी। आग लगने से भीनसरी विश्वकर्मा गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौत हो गई। उसके बाद प्रभा और अमृत ने शव को गांव में ही दूसरे घर के सामने फेंक दिया और वापस आकर सो गए। सुबह महिला का शव देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।