दरोगा ने कसकर मारा थप्पड़, बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाए युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दरोगा ने युवक की पिटाई की थी और उसे कसकर तमाचा मारा था। दारोगा की पिटाई से युवक ने अपमानित महसूस किया और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
युवक को पीटते दारोगा का वीडियो हुआ वायरल…
यह घटना 16 नवंबर की बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को पीटने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दरोगा युवक को घसीटते हुए और उसे थप्पड़ मारते और जबरन कार में बिठाते हुए दिखाई दे रहा है। जिस दरोगा ने युवक को थप्पड़ मारा था उसका नाम रमेश द्विवेदी है। युवक की पत्नी ने कहा कि उसका पति पुलिस द्वारा की गई बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपनी जान दे दी।
क्या था पूरा मामला…
10 अक्तूबर को थाना बहेटा गोकुल क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरौली में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। विवाद की सूचना पाकर बेहटा गोकुल पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां दरोगा रमेश द्विवेदी ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के दौरान एक पक्ष के युवक प्रवीण कमार वाजपेयी उर्फ लालू को थप्पड़ मार दिया। 17 नवंबर को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पत्नी ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप…
मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना, पिटाई से क्षुब्ध होकर उसके पति ने आत्महत्या की है। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश शिंह को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। आरोपी दरोगा का खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।