मृतक युवक व युवती की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशहमीरपुर इधर प्रेमी की उठी अर्थी तो उधर प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान By Mahfooz Khan Last updated Dec 14, 2024 449 हमीरपुर। प्रेमी की मौत की खबर पाकर प्रेमिका ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजन उसे फंदे से उतर कर उसे पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह है पूरा मामला… कस्बे के बसंत नगर निवासी 25 वर्षीय पंकज यादव को बीती 11 दिसंबर को हार्ट अटैक पड़ा था, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार को तड़के कस्बे में लाया गया। से ही यह सूचना उसकी 22 वर्षीय प्रेमिका आशी उर्फ रोहणी को पता चली तो उसने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आशी को फंदे पर लटकता देखकर परिजन उसे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि बीते करीब 10 माह पूर्व आशी ने पंकज से शादी करने के लिए थाने में आकर जमकर हंगामा किया था, लेकिन पंकज शादीशुदा होने के चलते तैयार नहीं हुआ, जबकि आशी शादी के लिए अड़ी रही। बाद में परिजनों के दबाव में आकर उसने पंकज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कर दिया था। जमानत के बाद पंकज बाहर था, लेकिन दोनों का प्रेम परवान चढ़ता रहा। पंकज की मौत के बाद पत्नी पुष्पा व तीन माह के पुत्र अनमोल का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवती फंदा लगाने से मौत हुई है। समाचार 449 Share