शादी कराने के नाम पर युवक से ठगी,लड़की विदा करने से कर दिया इनकार,रुपया मांगने पर की मारपीट
यूपी के कौशाम्बी जिले में हरदोई जिले के युवक से शादी कराने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, जहा पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर ककरहाई गांव के तीन युवकों पर शादी कराने के नाम पर 67 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया है, पीड़ित जब शादी करने आया तो लड़की को विदा करने से मना कर दिया, रुपया मांगने पर मारपीट भी करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के ककरहाई गांव का है जहां पूर्वी अण्टा थाना पचदेवरा जनपद हरदाई के निवासी रामकेशन 510 फ्लीरे कश्यप ने सराय अकिल थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम ककरहाई का उमेश पुत्र भागीलाल के यहाँ हमारी पहले से रिश्तेदारी है, उमेश की माँ ने मुझे मेरी शादी का वादा करके बुलाया था। जब हम लोग यहाँ आ गये तब शादी से मना कर दिया। जब हम लोग अपने घर जाने लगे तब उमेश का पड़ोसी जमुना ने मुझसे शादी कराने का वादा किया उसने अपने दामाद राजू को बुलाया फिर जमुना, राजू व उमेश तीनों मिलकर मुझे पास के ही गांव में ले गये तथा मुझे एक लड़की दिखाया, बात-चीत हुई उसका पिता भी राजी हो गया।
तीनों लोग मुझसे 7000 रुपया लेकर सामान लाये और मेरी गोद भराई काराई । उसके बाद मुझसे 60000 रुपया लड़की विदा करने के नाम पर ले लिया और बाद में लड़की विदा करने से मुकर गये, जमुना व उसका भाई लक्ष्मन ने कहा तुम बाहरी हो यहाँ से चले जाओ नहीं तो काट कर फेंक देंगे। जब मैनें अपना रुपया मांगा तो जमुना और उसका भाई लक्ष्मन गंदी गंदी गालियों देते हुए मार-पीट करने लगा। हम लोग डर के मारे वहाँ से भाग आये। उक्त तीनों कई लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी कर चुके है।पुलिस शिकायती पत्र लेकर जांच में जुटी हुई है।