यूपी विधानसभा का हंगामेदार शीतकालीन सत्र शुरू, संभल और बहराइच पर भाजपा-सपा में टकराव

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संभल हिंसा और बहराइच दंगों का मसला छाया रहा और सत्ता पक्ष व विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई। सदन में इन दोनों मामलों को लेकर चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा। हालांकि बाद में चर्चा के नोटिस पर बोलते हुए सदन में जमकर जुबानी तीर चले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर बोलते हुए तीखा हमला किया और कहा कि वहां अब तक हुए सभी दंगों में 209 हिन्दू मारे गए पर किसी ने उनके लिए संवेदना व्यक्त नहीं की।

उन्होंने कहा कि भारत में राम और बुद्ध की परंपरा रहेगी न कि बाबर और औरंगजेब की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग का गठन किया गया है जिसकी रिपोर्ट सदन में रखी जाएगा। उन्होंने कहा कि संभल में पत्थरबाजी करने वाले बचेंगे नहीं जबकि बिना साक्ष्य के एक भी गिरफ्तारी नहीं होगी। विपक्ष को घेरते हुए योगी ने कहा कि समान नागरिक संहिता की बात करने वाले न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का आवेदन दे दिया गया और राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बार बार हारने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठाता है।

इससे पहले संभल व बहराइच हिंसा पर सदन में चर्चा कराए जाने को लेकर दिए गए नोटिस पर बोलते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि जानबूझकर माहौल खराब कराया गया और अल्पसंख्यकों के उपर अत्याचार हो रहा है। नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संभल हिंसा की जांच के लिए विधानसभा की समिति का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहराइच में संवेदनशील इलाके से दुर्गा पूजा का जुलूस निकला और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मांग के बाद भी अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराया गया।

इससे पहले आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संभल व बहराइच के मामले पर कामकाज रोक कर चर्चा की मांग करते हुए सपा के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा थमता न देख कर सदन 12.20 बजे तक स्थगित कर दिया। वहीं अपना दल विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में आरक्षण की अनदेखी व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनुमति न दिए जाने पर पल्लवी पटेल सदन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरने पर बैठ गयीं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     शादी के लिए तैयार नहीं हो रही थी बी कॉम की छात्रा, पहले गोली मारकर की हत्या, फिर खेत में जलाया शव     |     आपसी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई हत्या     |     घर में किसी और मर्द के साथ मिली पत्नी तो देख कर आपा खो बैठा पति, लड़के की कर दी पीट-पीटकर हत्या, नाखून भी उखाड़े     |     प्रतापगढ़ कोर्ट ने अवैध सम्बन्ध में हत्या की दोषी मां व उसके प्रेमी को सुनाई उम्रकैद, 20-20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना     |     भीषण सड़क हादसा; कंटेनर व ट्रेलर की बीच भिड़ंत के बाद आग के गोले में बदली गाड़ियां, जिंदा जलने से 2 लोगों की हुई मौत     |     शराबी पति से तंग आकर 4 बच्चों की मां ने फेसबुक पर ढूंढा प्यार, और उठाया ये बड़ा कदम     |     जीजा ने की साली की हत्या; घर में अकेला पाकर पहले चाकू से रेता गला, फिर शरीर पर किए ताबड़तोड़ वार     |     बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करो’, थैला उठाकर प्रियंका गांधी ने की मांग     |     बिहार में नए साल के जश्न के लिए यूपी से शराब माफिया ट्रकों में मांगा रहे हैं शराब, तीन गिरफ्तार     |     विधानसभा में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी,कहा-भारत में चलेगी राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा,बाबर औरगंजेब की नहीं     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000