संभल में अधिवक्ता की गोली मार कर की गई हत्या,जांच में जुटी पुलिस
संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहजोई के अंतर्गत के ग्राम श्रीनगर कनेटा निवासी सतपाल राणा (31) बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट रह रहे थे। आज सुबह लगभग पौने दस बजे सतपाल राणा गांव से दूध लेकर स्कूटी से घर आ रहे थे कि रास्ते में बिजली घर के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी, जिससे सतपाल राणा गंभीर घायल होकर वहीं गिर गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने जमीन पर गिरे सतपाल राणा का घटना के बारे में जानकारी देने का वीडियो भी बना लिया। आसपास मौजूद लोगों और वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सतपाल राणा को सीएचसी बहजोई पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर सतपाल राणा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में सतपाल राणा की मौत हो गई।
परिजनों ने रिश्तेदारी के एक विवाद में फिरौती देकर सतपाल राणा की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मृतक ने गणेश एवं एक अन्य व्यक्ति से रंजिश होने एवं इनके द्वारा ही वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी दी है, जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं।