8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, जिस स्कूल में पढ़ती थी वहीं बोरी में मिला शव
मंगलवार रात से ही लापता थी बच्ची…
बुधवार सुबह बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय के पास पतंग लूटने गए बच्चों ने दीवार पर चढ़कर देखा तो शोर मचाते हुए अपने घर की ओर भागे। शोरगुल सुनकर आस पास लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के अंदर की गली में एक प्लास्टिक के बोरे में बालिका का शव पड़ा है। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग की…
पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद बहादुरपुर में भीड़ व तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। वहीं, बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 15 दिनों पूर्व बच्ची के दादा का इंतकाल हो गया था।
डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने की जांच…
जहां एक ओर फोरेंसिक टीम ने नमूने इकट्ठा किया, वहीं डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया, जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर गिरे खून के धब्बे को सूंघने के बाद लगभग 500 मीटर दूर गंगा नदी के किनारे पहुंचा और रुक गया। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मौके पर एडिशनल एसपी विनय कुमार भी पहुंचे। क्षेत्रीय लोग और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर इस हृदय विदारक घटना का खुलासा करे।