बहन से बात करते देखा तो दोस्त को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका
कन्नौज। बहन के साथ बैठा देख भाई ने अपने दोस्त को खेत पर ले जा कर गला दवा कर हत्या कर दी। इस के बाद शव को खेत में बने कुएं में डाल दिया। युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्झ कराई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या कबूल की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी गुड्डी देवी पत्नी पप्पू ने अपने पुत्र अंकित के 07 जनवरी को सुबह 08.00 बजे घर से जाने व वापस न आने के सम्बन्ध मे गुमशुदगी सदर कोतवाली में दर्जकराई थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने परिजनों से जानकारी की तो बताया गया कि दलेलपुर(फूलपुर) निवासी अंकित का दोस्त है उपेन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण ने फोन करके उसे बुलाया था तबसे अंकित गायब था। काफी खोजबीन की परन्तु नहीं पता चला।
10 जनवरी की शाम को पुलिस ने आरोपी उपेंद्र को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से गहनता से जानकारी ली तो उस ने हत्या किये जाने की बात बताई साथ ही उस ने कुएं में शव पड़े होने की जानकारी दी। इस पर पहुंची पुलिस ने गांव के बाहर बने कुएं से अंकित के शव को बरामद कर लिया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी के बताने पर हत्या में प्रयुक्त मफलर को भी बरामद किया गया है।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतक अंकित दोस्त था परन्तु उसको अपनी बहन के पास बैठे बाते करते देखा था तब मुझे शक हुआ था कि अंकित का मेरी बहन से कुछ चक्कर चल रहा है इसी बात को लेकर मन मे ठान लिया था कि अंकित को सबक सिखाना है। 07 जनवरी को सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच उसे यह कहकर बुलाया था कि चलो खेत पर टहल कर आते है।
खेत की तरफ जाते समय रास्ते में पड़ने वाले कुएँ के पास मैने अंकित की गर्दन अपने मफलर से कसकर उसकी हत्या कर दी थी तथा उसके शव को कुएं मे फेक दिया था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, कुसुमखोर चौकी प्रभारी विनय शर्मा, दरोगा सूर्यपाल पटेल, सिपाही धीरू, रवि, गजेन्द्र सिंह थाना कोतवाली कन्नौज को सफलता मिली। खास बात यह रही कि पुलिस ने 36 घंटे में हत्या की घटना का खुलासा कर दिया।