लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद बस के अंदर धुआं भरने लगा और यात्री घबरा गए। स्थिति को बिगड़ता देख चालक ने बस को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
हादसे ने एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। भीषण हादसा आगरा एक्सप्रेसवे के 240 प्वाइंट पर होते-होते टला। चलती बस में आग लगी देखकर अगल-बगल से गुजर रहे वाहन चालक भी हैरान रह गए। हालांकि, यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचा ली। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सप्रेसवे पर जमा गाड़ियों को निकाला गया। आग पर काबू पाया गया है। वहीं, यात्रियों को वहां से गंतव्य पर भेजने की भी तैयारी की गई है।