शादी के लिए राजी नहीं थे माता-पिता, 3 दिन होटल में रुकने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर कपल ने दी जान
गाजियाबाद के एक कपल ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपायुक्त (DCP) ग्रामीण एसएन तिवारी के अनुसार मृतकों की पहचान सागर (21) और विशाखा (19) के रूप में हुई है, जो मोदीनगर थाना क्षेत्र के सिंकरी खुर्द गांव के मूल निवासी और पड़ोसी थे।
शादी के लिए राजी नहीं थे माता-पिता…
डीसीपी तिवारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह कपल रिलेशनशिप में था और शादी करना चाहता था, लेकिन उनके माता-पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘कपल को आखिरी बार रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक पार्क में साथ बैठे देखा गया था और सोवमार की सुबह करीब 8 बजे रेलवे ट्रैक के पास उनके शव मिले।
तीन दिन होटल में रुका था कपल…
कथित तौर पर यह कपल तीन दिन पहले अपने घर से निकला था, जिसके बाद उनके परिवारों ने मोदीनगर थाने में गुमशुदगी की FIR कराई थी। पुलिस को संदेह है कि कपल इस दौरान किसी होटल में रुका था और हो सकता है कि उसने शारीरिक संबंध बनाए हों। डीसीपी तिवारी ने कहा, ‘हम उनकी गतिविधियों की पहचान करने और यह पता लगाने के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रहे हैं कि वे कहां रह रहे थे। उनकी संदिग्ध आत्महत्या का सही कारण डिटेल जांच के बाद ही पता चलेगा।