आठ साल की मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, तंत्र मंत्र के लिए दंपति ने की थी हत्या
लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक दर्दनाक वारदात में आठ वर्षीय एक बच्ची की हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें पता चला है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के चलते की गई थी। इस मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके पति को पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, बच्ची की हत्या जुगनू नामक महिला और उसके पति सोनू पंडित ने मिलकर की थी। उन्होंने बच्ची को अपने घर में चाय पीने के बहाने बुलाया और फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या की वजह तंत्र-मंत्र का फेर बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले, जुगनू और सोनू पंडित ने तांत्रिक विद्या का आह्वान किया। फिर मंत्र फूंके। फूल और लौंग चढ़ाए। इसके बाद, उन्होंने इसी तंत्र मंत्र की खातिर बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में अब सोनू पंड़ित की पत्नी जुगनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सोनू पंडित ने पुलिस पूछताछ के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले में एक महत्वपूर्ण सुराग मृतक बच्ची के मोबाइल फोन से मिला। दरअसल, उस मोबाइल में एक मैसेज था, जिसमें सोनू पंडित ने किसी को यह मैसेज भेजा था कि उसके नंबर पर कॉल मत करो, वह सर्विलांस पर है। इसी मैसेज और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर, पुलिस ने सोनू की पत्नी जुगनू को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले का खुलासा किया।