महाकुंभ में स्नान कर अयोध्या जाते समय भयानक हादसा, सास-बहू समेत 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल
नांदेड़। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाने की सीमा में बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान के बाद अयोध्या जा रही एक टेंपो ट्रैवलर बस सड़क पर जर्जर हालत में खड़ी एक बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन लोग नांदेड़ और एक हिंगोली जिले के रहने वाले थे। बताया गया है कि रविवार सुबह 5:30 बजे कुंभ मेले में स्नान करने के बाद नांदेड़ और आसपास के इलाकों से कुछ लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। यह ग्रुप टेम्पो ट्रैवलर से यात्रा कर रहा था।
कहां हुआ हादसा…
बताया गया है कि जब वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाने की सीमा में पहुंचे तो पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सड़क के किनारे जर्जर हालत में खड़ी बस को तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई। बाकी 16 लोग घायल हो गए। सुनील दिगंबरराव वरपड़े (50) छत्रपति चौक नांदेड़, अनुसया दिगंबर वरपड़े (80) निवासी छत्रपति चौक नांदेड़, दीपक गणेश गोडले स्वामी (40) नांदेड़, जयश्री कुंडलीकराव चव्हाण (50) निवासी अडगांव रंजेबुवा, तालुका वासमत, जिला हिंगोली हैं।
हादसे में 16 लोग जख्मी..
जिला कलेक्टर कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में 16 लोग घायल हुए हैं और नांदेड़ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन उनके संपर्क में है। पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शवों को नांदेड़ लाने का प्रयास कर रही है और संभावना है कि कल तक शव नांदेड़ पहुंच जाएंगे। कुंभ मेले में स्नान करने के लिए कुछ लोग एकत्र हुए थे और उन्होंने यह टेम्पो ट्रैवलर बुक किया था। कुंभ मेला स्नान समाप्त करने के बाद यह ग्रुप अयोध्या के लिए रवाना हो रहा था। इसी समय यह दुर्घटना घटी। प्रशासन को जानकारी मिली है कि इस टेम्पो ट्रैवलर में 23 तीर्थयात्री सवार हैं।
घायलों के नाम…
1. चैतन्य राहुल स्वामी आयु 16
2. शिवशक्ति गणेश गोडले उम्र 55
3. भक्ति दीपक गोडले उम्र 30
4. रंजना रमेश मथापति उम्र 55
5. गणेश गोडले उम्र 55
6. अनीता सुनील वरपड़े उम्र 40
7. वीर सुनील वरपड़े उम्र 09
8. सुनीता माधवराव कदम उम्र 60
9. छाया शंकर कदम उम्र 60
10. ज्योति प्रदीप गैबड़ी उम्र 50
11. आर्य दीपक गोडले उम्र 05
12. लोकेश गोडले उम्र 35
13. श्रीदेवी बरगले उम्र 60