जमीन के लिए चचेरा भाई बना जल्लाद, युवक को कुल्हाड़ी से काटा
लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव डुडौलिया निवासी देवेंद्र का शव उसी के घर के कमरे से बरामद हुआ था। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो शक की सुई चचेरे भाई और दो ताऊओं पर आकर रुक गई। शक के आधार पर पुलिस ने चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना से पर्दा उठ गया। चचेरे भाई और दो ताऊ की नजर युवक की 17 बीघा जमीन पर थी। इसी के चलते कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।
12 फरवरी से लापता युवक देवेंद्र सिंह (35) का लहूलुहान शव तीन दिन बाद यानी शनिवार की दोपहर उसके घर में कमरे से बरामद हुआ था। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जबकि सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र करते हुए परिवार के लोगों की सीडीआर निकलवाई। मृतक के पिता अशोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चचेरा भाई करता था जमीन की देखरेख
ग्रामीणों के मुताबिक देवेंद्र के हिस्से में 17 बीघा जमीन थी। जिसकी देखरेख उसका चचेरा भाई करन सिंह करता था। कुछ दिनों से देवेंद्र ने खेत की देखरेख खुद शुरू की तो यह बात चचेरे भाई के अलावा उसके दोनों ताऊ को नागवार गुजरी। इस पर चचेरे भाई करन सिंह, ताऊ विजय सिंह और राजू सिंह ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक करन सिंह ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर देवेंद्र की हत्या की थी। आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है।
एएसपी पश्चिमी नैपाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही थी। घटना में देवेंद्र का चचेरा भाई करन संदिग्ध था। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो ताऊ के नाम भी सामने आए। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।