एक रसगुल्ले के लिए बवाल…घराती-बराती में जमकर चले लात-घूंसे, फेंकी गईं कुर्सियां; जान बचाकर भागे मेहमान
शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित गेस्ट हाउस में रसगुल्ले खिलाने को लेकर दो पक्षों में मंगलवार रात भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इससे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिल्टीगढ़ से बरात मैनपुरी रोड स्थित गेस्ट हाउस में आई थी। गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने बताया कि दरवाजे की रस्म के बाद बराती भोजन करने लगे। तभी रसगुल्ले खत्म हो गए। इस पर बरात में आए लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
घराती और बराती पक्ष में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। गेस्ट हाउस में कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बड़े-बुजुर्गों ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद ही शादी की अन्य रस्में पूरी हुईं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष शांत थे। इस घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।