फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में स्थित एक फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान में रखा प्लाई, पलंग और अन्य लकड़ी का सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया।
यह घटना महामाया चौक स्थित लक्ष्मी फर्नीचर दुकान में हुई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने में जुट गई।
हालांकि, तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र में दमकल सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण दमकल की टीम अभी तक घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई है। स्थानीय प्रशासन आग की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है।