दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाडी गुजरात भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल By Mahfooz Khan Last updated Feb 27, 2025 84 बनासकांठा (गुजरात)। बनासकांठा के अमीरगढ़ के खुनिया गांव में गुरुवार को राजस्थान राज्य परिवहन की बस और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बोलेरो में फंसे शवों को जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घटना के मुताबिक हाईवे पर खुनिया गांव के समीप राजस्थान की एसटी बस और बोलेरो गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में घायल हुए करीब 10 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें तीन बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पालनपुर सिविल में वेंटिलेटर पर और बाद में ऑक्सीजन के साथ अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और यातायात प्रबंधन संभाला. साथ ही सभी घायलों को तुरंत 108 की मदद से पालनपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक बोलेरो कार में सवार लोग अमीरगढ़ तालुके के धनपुरा वीरमपुर गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में दिलीप मुगलाभाई खोखरिया(32), सुंदरीबेन भागाभाई सोलंकी (60), मेवलिबेन दिलीपभाई (28), रोहितभाई दिलीपभाई खोखरिया (6) और ऋत्विक दिलीपभाई खोखरिया (3) शामिल हैं। दुर्घटना 84 Share