प्रतापगढ़ में नर्सिंग होम में युवती की गैंगरेप और हत्या; आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव, 10 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में युवती के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता के आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर पथराव कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राम सजीवन, संतोष सरोज, संजय सरोज, अखिलेश सरोज, धर्मराज सरोज, शनि सरोज, शारदा सरोज, माधुरी सरोज, योगराज सिंह और मिथिलेश गौतम शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने परिजनों को भ्रमित कर जनपद का माहौल खराब करने और दंगा भड़काने के उद्देश्य से पथराव की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, दंगा, बलवा, दलित उत्पीड़न, आर्म्स एक्ट के उल्लंघन और लोक सेवक पर हमले के मामले शामिल हैं।
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रानीगंज पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाकर त्वरित कार्रवाही की। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।