खुशियों में मातम; बेटी की शादी से 7 दिन पहले ही लाखों की ज्वेलरी दामाद संग सास हुई फरार
उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां-बेटी के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। शादी की खुशियों से भरे माहौल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुल्हन की मां ही अपने दामाद के साथ फरार हो गई। ये घटना शादी से ठीक सात दिन पहले की है, जब हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ था।
मामला थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 16 अप्रैल को एक युवती की बारात थाना दादों क्षेत्र से आने वाली थी। पूरे गांव में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। लेकिन इस बीच युवती की मां ने न केवल अपनी बेटी की खुशियों पर पानी फेर दिया, बल्कि तीन लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख के जेवरात लेकर अपने ही होने वाले दामाद संग फरार हो गई।
पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसके मंगेतर ने उसे एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। इसके बाद से उसकी मां उस युवक से काफी बातचीत करने लगी थी। अक्सर रात भर फोन पर बातें होती थीं। युवती के अनुसार, उसका मंगेतर सोशल मीडिया पर उसके साथ बनाई गई रील्स को वायरल करता था, लेकिन वह नहीं जानती थी कि इन सबके बीच उसकी मां और मंगेतर के बीच कुछ और ही चल रहा है।
इस पूरी घटना के बाद युवती ने अपनी मां को ‘सौतन’ कहकर पुकारा और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। युवती का कहना है कि उसकी मां ने न केवल उसके अरमान तोड़े, बल्कि परिवार की इज्जत को भी तार-तार कर दिया। इस संबंध में थाना मडराक के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।