नीले ड्रम का खौफ:पत्नी को मंदिर लेकर पहुंचा पति, प्रेमी से करवाई शादी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मेरठ का चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद से लोगों में नीले ड्रम का खौफ बढ़ गया है। अब आजमगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है,यहां युवक अमित निषाद ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र में मंजू ने अपने प्रेमी संजय को अपने ससुराल बुला लिया।जब मंजू के ससुर और अन्य परिवार के लोग गेहूं काटकर घर लौटे तो ससुर चंद्रिका प्रसाद निषाद ने मंजू को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा।इसके बाद चंद्रिका ने इस बात की जानकारी अपने बेटे अमित कुमार निषाद और गांव वालों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची,घंटों तक चली पंचायत के बाद मंजू के पति अमित निषाद ने चौंकाने वाला फैसला लिया।अमित ने नम आंखों से पत्नी मंजू और प्रेमी संजय की शादी कराने का फैसला लिया और शाम होते-होते दोनों को सम्मो माता मंदिर में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बांध दिया।
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के अतरौलिया के रहने वाले अमित कुमार निषाद की शादी 6 महीने पहले अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर कला गांव के शिवपाल निषाद की बेटी मंजू से हुई थी।इस बीच अपने मायके के 10 साल पुराने प्रेमी संजय निषाद को मंजू घर बुलाया करती थी। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ,संजय मंजू से मिलने उसके ससुराल पहुंचा ही था कि गेहूं की कटाई कर परिजन घर वापस आए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई।
मंजू और उसके प्रेमी संजय ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से एक-दूसरे से संपर्क में थे और अब उन्होंने एक साथ नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया है।