राणा सांगा को लेकर सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला,कहा-ये लोग जिन्ना का महिमा मंडन करते हैं
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने अभाव अपमान में अपना रास्ता बनाकर सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए सम्मान दिलाया।
सीएम योगी ने कहा कि भारत ने संविधान निर्माण के साथ ही 1952 में अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ी जाति और महिलाओं को मत देने का अधिकार दिया।यह बाबा साहेब के कारण ही हो पाया। सीएम ने कहा कि अनेकता में एकता का संदेश देने वाला भारत का संविधान बाबा साहेब ने दिया।यह प्रत्येक नागरिक को सम्मान देता है।
सीएम योगी ने कहा आखिर वो कौन से कारण थे जिनके कारण बाबा साहेब पीड़ित थे।बाबा साहेब ने संविधान तैयार किया,लेकिन कांग्रेस ने उसमें संशोधन किए,इससे बाबा साहेब परेशान हुए,कांग्रेस उनको संविधान सभा में नहीं भेजना चाहती थी,लेकिन उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें शामिल किया गया और ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बने,लेकिन बाबा साहेब ने ऐसा संविधान दिया जो भारत को दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित करता है।
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने गठन के बाद षडयंत्र किए,जिसके कारण समाज में अराजकता पैदा हो। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तो 1952 के पहले आम चुनाव में बाबा साहेब को हरवाया था, उनके 78 हजार वोट को रद्द करवा दिया। 1954 के उपचुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहेब के निजी सचिव को तोड़कर चुनाव लड़वा दिया, इसमें भी वह हार गए।
सीएम योगी ने कहा कि आज कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी को संविधान की प्रति लेकर घूमता देखता हूं तो लगता है यही कांग्रेस थी जो उनका विरोध करती थी। सीएम ने कहा कि अपने 65 वर्षों में बाबा साहेब ने जो कर दिया वो और कोई नहीं कर पाया।कांग्रेस ने ज्यादातर समय यूपी और देश में शासन किया,लेकिन एक भी स्मारक नहीं बनाया।
सीएम योगी ने कहा कि इंग्लैंड के जिस भवन में रहकर बाबा साहेब ने डिग्री ली थी,उसे वहां की सरकार बेच रही थी।मोदी सरकार ने उसे लेकर स्मारक बनाया। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब के पांच तीर्थ बनने में सपा,कांग्रेस या आरजेडी किसी का योगदान नहीं है। 26 नवंबर को संविधान दिवस के नाम से मनाया जाता है।
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर भाषण देने वाले अनेक आएंगे,लेकिन उनके आदर्शों पर चलने वाली केवल भाजपा है। उन्होंने कहा था अपने अनुयायियों से की शिक्षित बनो,अन्याय के खिलाफ संगठित रहो।सीएम ने कहा कि हैदराबाद में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा था,लेकिन बाबा साहेब ने पत्र लिखकर कहा था कि निजाम के सामने झुकना नहीं,किसी भी हाल में इस्लाम को न स्वीकारना।
सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर में मुसहर जाति के लोग भूख से मरते थे,कोई ध्यान नहीं देता था,पीएम स्वामित्व योजना में यूपी में एक करोड़ लोगों को जमीन के पट्टे आवंटित कर दिए। सीएम ने कहा कि ये काम सपा,बसपा और कांग्रेस ने क्यों नहीं किया।संसद के तौर पर जब कुशीनगर में मुसहर जाति के लोगों के पास गया तब पता चला कि उनके राशन कार्ड सपा के पदाधिकारियों के पास थे,वो गरीबों का राशन उठते थे।
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जीरो पावर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रही है।सीएम ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में लोगों को राशन क्यों नहीं मिल पाता था।इंसेफलाइटिस को पूरी तरह समाप्त किया जा चुका है। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब अनुसूचित जाति के लोगों से कहते थे शिक्षित बनो।सपा ने कांशीराम के नाम से बने विश्वविद्यालय को उर्दू फारसी अरबी विश्वविद्यालय बना दिया।
सीएम योगी ने कहा कि ये लोग केवल वोट बैंक के रूप में अनुसूचित जाति को इस्तेमाल करना चाहते हैं।इन्होंने चार बार के शासन के गरीबों को मकान और राशन तक नहीं दिलवाया, अनुसूचित जाति को छात्रवृत्ति रोक दी। सीएम ने कहा ये कार्य करते थे कि विकास हो,लेकिन मेरा हो,परिवार का हो,परिवार के आगे नहीं निकल पाए। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलते हैं,आज ये लोग एक्पोज न हो इसके लिए जाति के नाम पर फिर से लड़ना चाहते है,इसके लिए महापुरुषों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जन्मस्थली लालापुर का विकास सपा ने रोक दिया।इंडी गठबंधन के तहत आने वाले दल गुमराह कर रहे थे,ये जातीय संघर्ष करवाना चाहते हैं।सपा का एक संसद महाराणा सांगा का अपमान करता है,जिन्ना का महिमामंडन समाजवादी पार्टी कर रही है। सीएम ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास अभियान को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती,समाज को जातिय आधार पर बांटने नहीं देना है।आत्मनिर्भर और विकसित भारत में ही हर जाति और समुदाय का हित है।